आज हिमाचल-गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव, ईसी ने दोपहर 3 बजे बुलाई प्रेस कॉफ्रेंस

Listen to this article

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। आयोग आज गुजरात और हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग हिमाचल में 15 नवंबर से पहले चुनाव करा सकता है। इसके बाद वहां मौसम के चलते चुनाव में दिक्कतें आ सकती हैं। हिमाचल में 68 और गुजरात में 182 विधानसभा सीटे हैं।