जनता दर्शन में सीएम ने सुनी लोगों की पीड़ा, दिए कार्रवाई के निर्देश

Listen to this article

हत्यारोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही पुलिस
 मुख्यमंत्री ने महिला फरियादी संग पहुंची बच्ची को दुलार कर खिलाई चॉकलेट

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। दूर- दराज से आए करीब 350 ​लोगों की मुख्यमंत्री ने एक- एक कर समस्या सुनी और उसपर जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया। हालांकि इस दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतें पहुंची। पुलिस से जुड़ी 25 से अधिक शिकायतें रही। जबकि बाकी अन्य जिलों की थी।

सीएम योगी के सामने फरियाद लेकर पहुंचे कई ऐसे पीड़ित भी थे, जो पहले भी यहां अपनी फरियाद कर चुके हैं, बावजूद इसके उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ। अधिकांश लोगों की शिकायत थी कि पुलिस उनका केस नहीं दर्ज कर रही है, और जिन मामलों में केस दर्ज हो गए, उनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही। इसपर सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

हत्या में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही पुलिस
सहजनवा के पनीका गांव की प्रधान पूजा पांडेय के पति विनोद कुमार पांडेय ने सीएम योगी से मुलाकात की। उनकी शिकायत थी कि 14 अगस्त, 2022 की शाम उनके भाई डुमरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ सहजनवा थाने में केस भी दर्ज है, लेकिन इस मामले के करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इनमें से एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बदमाश आए दिन परिवार पर सुलह करने का दबाव डालकर धमकी दे रहे हैं। सीएम ने वहां मौजूद पुलिस कप्तान को तत्काल गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिए।

बेटे की हत्या कर दी गई, केस नहीं दर्ज हुआ
हरपुरबुदहट इलाके के ओम सत्य सिंह ने भी जनता दरबार में आकर सीएम योगी को अपनी पीड़ा सुनाई। उनका कहना था कि उनका 14 साल का बेटा धन्नजय सिंह अपने न​निहाल घघसरा में रहकर पढ़ाई करता था। 20 मई, 2022 को इसी गांव के सत्यम वर्मा और रघुवीर सोनी के साथ बेटे की किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई।

जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं पहुंचा और अपने बेटे को तलाशने में जुट गया। शाम 4 बजे घघसरा ग्राम प्रधान ने फोन कर सूचना दी कि मेरे बेटे की लाश सिंघोरवा गांव के पास बाग में पड़ी है। लेकिन इस मामले में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अब तक केस नहीं दर्ज किया। ओम सत्य सिंह ने सीएम से केस दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

पति के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस
दशहरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शाहपुर इलाके के असुरन पर दवा व्यापारी विकास तिवारी उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विकास की पत्नी गरीमा तिवारी ने आज सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बताया, उनके पति विकास को पं​कज त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी दो सगे भाईयों समेत शिव निषाद उर्फ लकी ने फोन कर मिलने को बुलाया और उनकी हत्या कर दी।
लेकिन इस मामले में पुलिस अखिलेश त्रिपाठी को अब तक गिरफ्तार नहीं की है। उनकी गुहार थी कि अखिलेश के बाहर रहने से वह गवाहों पर दबाव डाल सकता है। उन्होंने सीएम को यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से मिलकर भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की। जनता दर्शन के दौरान एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एसएसपी गौरव ग्रोवर, डीएम कृष्णा करुणेश, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौजूद रहे।

गुरु गोरखनाथ का सीएम ने किया पूजन
वहीं, सीएम योगी ने सुबह सबसे गुरु गोरक्षनाथ का पूजन- अर्चन किया। साथ ही अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर भ्रमण करते हुए गोरखनाथ मंदिर स्थित महायोगी गोरखनाथ गो सेवा केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने करीब 30 मिनट का वक्त गायों संग गुजारा। उन्होंने अपने हाथों से एक- एक कर गायों को चना और गुड़ खिलाया और वहां मौजूद केयर- टेकर को गायों के रख- रखाव के जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अपने दोनों स्वॉन कालू और गुल्लू को भी दुलारा।

बच्ची को प्यार कर सीएम ने खिलाई चॉकलेट
जनता दर्शन में पुलिस और प्रशासन की लापरवाहियों को देख जहां सीएम योगी गुस्से में नजर आ रहे थे, तो वहीं, अपनी मां के साथ पहुंची एक छोटी बच्ची को देख उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। बच्ची को देखते ही सीएम रुक गए। उन्होंने उसे प्यार और दुलार किया और उसे अपने हाथों से चाकलेट भी दिया।