गोपेश्वर, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 21 अक्टूबर को दिवाली से पहले बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि अधिकारी प्रधानमंत्री के हिमालयी मंदिरों के प्रस्तावित दौरे के बारे में चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन सूत्रों ने कहा कि वह मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे और वहां चल रही पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।