इमरान खान ने इस्लामाबाद में किया मार्च तो उन्हें उल्टा लटका देगी सरकार, पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दी चेतावनी

Listen to this article

इस्लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को खुले तौर पर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार इमरान खान को इस्लामाबाद में अपना लंबा मार्च शुरू करने पर उन्हें उल्टा लटका देगी। पाकिस्तान के जियो न्यूज ने गृह मंत्री के हवाले से कहा कि इमरान खान को नहीं पता कि सरकार इस बार उनके साथ क्या करने की योजना बना रही है। पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि आरोपित भीड़ के सामने सरकार किसी के जीवन की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है।
मंत्री सनाउल्लाह ने कहा कि सरकार किसी के जीवन की सुरक्षा की गारंटी कैसे दे पाएगी जब एक सशस्त्र और आरोपित भीड़ राजधानी पर हमला करती है? जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार राणा सनाउल्लाह ने चेतावनी दी कि भीड़ में से कोई कुछ भी कर सकता है।