पटना (बिहार)। मुजफ्फरपुर के कुढऩी से राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। एलसीटी घोटाले में इन्हें तीन साल की सजा हुई है। दिल्ली में सीबीआई के स्पेशल कोर्ट राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से ये फैसला सुनाया गया था। इसी फैसले के आधार पर विधानसभा सचिवालय की तरफ से शुक्रवार को इनकी सदस्यता रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।