नई दिल्ली। देश में बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार से जोडऩे का काम तेजी से चल रहा है। अगले कुछ महीनों में इसे पूरे देश में लागू किया जा सकता है। अभी देश के 16 राज्यों में इस पर काम चल रहा है। कुछ जगहों पर जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही आधार नंबर भी दिए जा रहे हैं। जल्द ही यह पूरे देश में लागू हो जाएगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूडीएआई) सरकारी एजेंसी है। यह देश के प्रत्येक नागरिक का आधार नंबर जारी करती है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में देशभर में बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही आधार नंबर दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार का अब उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार नंबर जारी किया जाए। यूआईडीएआई इस संबंध में भारत के महापंजीयक के साथ काम कर रहा है। प्रक्रिया के लिए जन्म पंजीकरण की कम्प्यूटरीकृत प्रणाली की आवश्यकता होती है और ऐसे राज्य जिनमें पूर्ण कम्प्यूटरीकरण था उन्हें ऑनबोर्ड किया गया है।