वीडियो वायरल होने से आहत लडक़ी ने की आत्महत्या

Listen to this article

कुशीनगर। जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक वीडियो वायरल होने से आहत युवती ने गले में फंदा कर खुदकुशी कर ली। इस मामले में पुलिस ने गांव के तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि चार दिन पहले लडक़ी क्षेत्र में मेला देखने गई थी। वहीं तीन युवकों ने अभद्रता की और उसका वीडियो बना लिया। देर शाम यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव के लडक़ों के मोबाइल में वीडियो आने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने युवती से पूछा तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। उसी दिन से लडक़ी गुमसुम रह रही थी। युवती घर में अकेली थी। कुछ देर बाद परिजन लौटे तो वह घर में नहीं थी। खोजते हुए परिजन पीछे बनी रसोई में पहुंचे तो वहां फंदे से लटकता उसका शव देख चीखने-चिल्लाने लगे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता ने इस मामले में गांव के ही अबरार अहमद, मोनू अंसारी और चमनलाल कुशवाहा के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तीनों के खिलाफ वीडियो बनाकर वायरल करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया। नेबुआ नौरंगिया के एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक आरोपी चमनलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दोनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।