वाराणसी। शहर के सलेमपुरा (कोयला बाजार) में शनिवार दोपहर करीब एक बजे पुराने मकान का अगला हिस्सा गिर गया। इस दौरान सडक़ से गुजर रहे दो राहगीर जख्मी हो गए। उनका उपचार कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में कराया गया।
सलेमपुरा में कलीम हाजी का काफी पुराना मकान है। इसमें किराएदार रहते हैं। मकान मालिक पीछे रहते हैं। मकान का नवीनीकरण कराने के लिए आगे की दीवार गिराई जा रही थी। इसी दौरान दीवार भरभराकर सडक़ पर गिर गई। जिससे वहां से गुजर रहे दो राहगीर घायल हो गए। सडक़ पर मलवा जमा होने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक_े हो गए।