गोरखपुर। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम चौरी के टोला सतहवां में शनिवार की सुबह सात बजे सडक़ पार करते समय अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से छह वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिहार प्रान्त के नेवादा निवासी विपिन मांझी चौरीचौरा के ग्राम चौरी के सतहवा स्थित ईंट भ_े पर मजदूरी करता है। उसका छह वर्षीय पुत्र सागर कुमार मांझी सडक़ पार कर रहा था। तभी गोरखपुर के तरफ से रफ्तार में आर रही अज्ञात वाहन ठोकर मार दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।