बार्डर से दो भारतीय युवक लापता

Listen to this article

अरुणाचल प्रदेश। भारत-चीन बार्डर से दो भारतीय युवक लापता बताए जा रहे हैं। अंजा जिले के दो युवक इस साल अगस्त से घर नहीं लौटे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों युवक चीन बार्डर के पास औषधीय पौधों की तलाश में निकले थे और वे तब से लापता हैं। जब काफी समय से दोनों घर नहीं लौटे तो उनके परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। एसपी राईक कामसी के अनुसार दोनों युवक बतिलुम टिकरो (33) और बेइंग्सो मन्यु (31) 19 अगस्त को भारत-चीन सीमा पर अंजा जिले के चगलगाम के लिए रवाना हुए थे। उनके परिवार के सदस्यों ने नौ अक्टूबर को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।