गोरखपुर: जिले के बांसगांव इलाके में जिला पंचायत सदस्य का तमंचे पर डिस्को करने का वीडियो रविवार सुबह से ही खूब वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में एक युवक डांस करते हुए हर्ष फायरिंग कर रहा है.बताया जा रहा है कि वह युवक जिला पंचायत सदस्य है.रविवार को मामले में पुलिस को तहरीर भी मिली है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ युवक डांस कर रहे है.तभी एक युवक असलहा लेकर आता है और फायरिंग करते हुए नाच रहा है. हालांकि यह वीडियो जन्माष्टमी के समय का है. रविवार को बांसगांव के डडवा चतुर गांव निवासी सभाजीत राव ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि लोनाव स्थित दुर्गा मंदिर पर जन्माष्टमी का कर्यक्रम हो रहा था. युवक डीजे पर डांस कर रहे थे.इस बीच जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय आये और डांस करने लगे . साथ ही वह असलहे से कई राउंड फायरिंग करने लगे.
फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मामले में एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया की जांच की जा रही है.जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवई की जाएगी.