हरियाणा: सडक़ हादसे में डाक्टर परिजन समेत पांच की मौत

Listen to this article

हांसी (हिसार)। हरियाणा के हांसी क्षेत्र के गांव बास मदनहेड़ी में रविवार रात भीषण सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद भिवानी में तो डॉक्टर परिवार में मातम पसरा ही है, साथ में हादसे की सूचना के बाद हांसी पहुंचे परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। हादसे ने भिवानी के डा. गोविंद मखीजा और गारमेंट्स कारोबारी भाई सतपाल के परिवार को लील लिया। परिवार कलायत में बेटी को दिवाली का शगुन देने गया था। बेटी, दामाद और समधी सुबह तक रोक रहे थे, लेकिन डॉक्टर घर जाने पर अड़ा रहा। जींद-भिवानी रोड पर गांव बास से निकल कर मदनहेड़ी के पास एक ट्रक काल बनकर आया और मखीजा परिवार के 4 सदस्यों को लील लिया। हादसे में डॉ. गोविंद गंभीर रूप से घायल है और उनको हिसार के सपरा अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनकी पत्नी डॉली और बेटे डा. साहिल उर्फ सन्नी की मौत हो गई। भाई सतपाल की पत्नी रजनी और बेटे अराध्य की भी मौत हो गई। रात को हांसी अस्पताल पहुंचे सतपाल का रो रोकर बुरा हाल है। उसने बताया शादी के बाद 12 साल तक मन्नतें की, तब अराध्य पैदा हुआ था। एक झटके में उसका संसार ही उजड़ गया।
पोस्टमॉर्टम आज होगा
बास-मदनहेड़ी के पास हुए इस हादसे में पांच व्यक्तियों की मौत हुई है। डा. गोविंद और बाइक सवार दंपती सुरेंद्र शर्मा व उसकी पत्नी सरिता गंभीर रूप से घायल हैं। बास थाना के एसएचओ नरेंद्रपाल ने बताया कि पांचों मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम सोमवार दोपहर तक करा लिया जाएगा। पांचवां मृतक जींद के गांव धमतान का मंदीप है, जोकि हादसे के समय बाइक से जा रहा था। हादसे में ट्रक भी पलट गया और इसका ड्राइवर फरार है।