कानपुर। जाजमऊ के पुराने गंगापुल पर मंगलवार सुबह इलेक्ट्रानिक्स सामान लादकर जा रहे कंटेनर ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। कंटेनर में आग के चलते कानपुर लखनऊ हाईवे पर करीब तीन घंटे तक यातयात फंसा रहा और जाम लगने से लोगों को समस्या हुई। पुलिस ने क्रेन से कंटेनर को किनारे कराया और यातायात सुचारु कराया। उन्नाव जनपद की छोर पर जाजमऊ में गंगा नदी के पुराने पुल से इलेक्ट्रानिक्स सामान लेकर कंटेनर ट्रक गुजर रहा था। अचानक कंटेनर में वायरिंग के शार्ट सर्किट से आग लग गई तो चालक ने ट्रक को रोक दिया। आग लगने से कंटेनर के अंदर रखा सामान जलने लगा। आनन फानन आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में दमकल के आने पर आग बुझाई जा सकी। इससे पहले फ्रिज, एलसीडी, वाशिंग मशीन, लैपटाप, मोबाइल समेत लाखों रुपये की कीमत का सामान जल गया।