गोराखपुर. कैन्ट पुलिस ने ऑटो में सवार महिला के पर्स से जेवरात चोरी करने वाली एक चोरनी स्वेता त्रिपाठी निवासी पादरी बाजार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया.
कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि चोरी की आरोपी स्वेता त्रिपाठी पत्नी अमित त्रिपाठी निवासी जंगल तिकोनिया नंबर 1, पादरी बाजार के पास से पुलिस ने चोरी हुए जेवर बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसे यूनिवर्सिटी चौराहे से ऐस्प्रा ज्वेलर्स के बीच से पकड़ा है.
आपको बता दे कि इंजीनियरिंग कालेज स्थित बसेरा कालोनी निवासी
पीड़िता नंदिता पांडेय पत्नी राजेश पांडेय ने मुकदमा दर्ज कराया था कि ऑटो से आते समय एक महिला ने उसके बैग से जेवर चोरी कर लिया है. पीड़ित महिला सोमवार को पुराना जेवर बदल कर नया जेवर लेने गोलघर एश्प्रा ज्वेलर्स जा रही थी। रास्ते में उनके पर्स में से महिला ने जेवर चोरी कर लिया। जिसके बाद लोगो ने उसे पकड़ लिया था.चोरी के आरोप में पकड़ी गई महिला ने बताया कि त्यौहार का सीजन चल रहा है सभी लोग दिवाली पर जेवर खरीदने के लिए बाजार मे आ रहे है .जिसका फायदा उठाकर महिला जेवर व पैसो की चोरी करती है. इसी फिराक में महिला ज्वेलर्स के शाप के आस पास नजर रखी हुई थी कि कई महिलाए आपस में बात कर रही थी कि वह पुराना जेवर ली है जिसे बदलकर उनको नया जेवर लेना है. जिसके बाद वह उस महिला के पीछे लग गयी और ऑटो में मौका देख चोरी कर लिया.