क्या आपको भी महसूस हुआ भूकंप का झटका

Listen to this article
  • गोरखपुर आसपास की हिली धरती

गोरखपुर। क्या आपको भी भूकंप का झटका महसूस हुआ। आज बुधवार दिन में तकरीबन 3:15 बजे कई लोगों ने भूकंप के हल्के झटके को महसूस किया। गोरखपुर में महसूस किए गए झटके ने लोगों को बीते दिनों की याद दिला दी। भूकंप की तीव्रता कितनी थी, यह तो जानकारी नहीं मिल सकी, लेकिन क्षणिक झटके को महसूस करने वालों के दिल में डर जरूर पैदा हो गया। बता दें कि नेपाल में 2015 में आए भूकंप से गोरखपुर, बिहार समेत तमाम जगहों पर काफी नुकसान हुआ था। नेपाल से उठे इस भूकंप की वजह से गोरखपुर तक कई दिनों तक धरती हिलती रही। आज के क्षणिक भूकंप के झटके से गोरखपुर आसपास के जिलों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया। मालूम हो कि तकरीबन 3 या 4 सेकंड के हल्के झटके ने तमाम लोगों को परेशान कर दिया।