गोरखपुर. झंगहा थाना क्षेत्र के लकड़िहां गांव निवासी पवन निषाद द्वारा बीती रात दहेज के लिए अपनी पत्नी रबिता की हत्या कर दिया। हत्या के बाद स्वजनों के सहयोग से शव को फांसी पर लटका दिया। सूचना मिलते ही झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गगहा थाना क्षेत्र के अस्थौला गांव के मडिहवा टोला निवासी बेचन की पुत्री रबिता की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व झंगहा थाना क्षेत्र के लकड़िहां गांव निवासी पवन निषाद से हुई थी। शादी के बाद से ही रबिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को रात में ससुरालियों ने रबिता की हत्या कर शव को लटका दिया। रबिता के पिता बेचन की तहरीर पर झंगहा पुलिस ने पवन निषाद, सांस, पवन की मौसी, पवन के बड़े भाई और भाई और और पवन की बड़ी बहन के विरुद्ध 498ए, 304 भी तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी झंगहा गौरव राय कन्नौजिया ने बताया कि पवन निषाद तथा उसके मां की गिरफ्तारी हो चुकी है।