गोरखपुर: जिले के चौकीदारों को अब धोती की जगह पैंट दिया जाएगा.पुलिस अफसरों ने इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया है. कोशिश है कि दिवाली से पहले इन्हें उपहार स्वरूप पैंट दे दिया जाए.लंबे समय से चौकीदार धोती की जगह पैंट की मांग कर रहे थे. डीआईजी जे. रविंद्र ने इसे गंभीरता से लेते हुए पहल की है.
जिले में 1300 से अधिक चौकीदार हैं.हर गांव में पुलिस के आंख-कान यही होते हैं, लेकिन इन्हें पुराने ढर्रे पर धोती ही दिया जा रहा था.सरकार की ओर से साल में एक बार इन्हें वर्दी दी जाती है.अब उस वर्दी में धोती की जगह पैंट को शामिल कर दिया गया है.इसकी प्रक्रिया भी तकरीबन पूरी कर ली गई है. बजट की मांग भेजी गई है, मिलते ही इन्हें पैंट मिल जाएगा. एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि धोती की जगह पर पैंट दिया जाना है. इसकी तैयारी चल रही है. कोशिश है कि जल्द ही इन्हें पैंट उपलब्ध करा दिया जाए.