गोरखपुर। कैंट इलाके के माटेंसरी गली में करवातौथ के दिन झुलसे दंपती में से पत्नी अर्चना (27) की मौत हो गई। झुलसे रेलवे के लोको पायल परमेश्वर (30) की हालत नाजुक बनी है। उनका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, माटेंसरी गली निवासी परमेश्वर की पत्नी अर्चना करवाचौथ के दिन व्रत थीं। पूजा करते समय अचानक दीपक से साड़ी में आग लग गई। आग बुझाते समय पति भी झुलस गए। बुरी तरह से दोनों झुलसे दंपती को आनन-फानन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान बुधवार को पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई हैं।