सोते समय दंपती और दो बच्चे झुलसे, पत्नी की मौत

Listen to this article

गोरखपुर। देवरिया के रुद्रपुर ससुराल गए दंपती और दो बच्चे मंगलवार रात सोते समय झुलस गए। मेडिकल कॉलेज में बुधवार को महिला की मौत हो गई। जबकि, पति व दो बच्चों का इलाज चल रहा। इधर, बांसगांव के डाढ़ी गांव में मौत की सूचना आते ही चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक, बांसगांव इलाके के डाढ़ी गांव निवासी मुन्ना सहानी (35),पत्नी सुनीता (30),दो बच्चे सलोनी (9),आर्यन (8) मंगलवार की देर रात सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में जल गए। आसपास के लोगों ने धुआं और शोर सुनकर पहुंचे थे।आनन फानन में कमरे से निकालकर जिला अस्पताल लेकर गए, जहां से डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पति मुन्ना सहानी,दोनो बच्चों का इलाज चल रहा है।वहीं, पत्नी सुनीता इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गई। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रुद्रपुर देवरिया में मुन्ना साहनी की ससुराल है, पूरा परिवार वहीं पर गया था। गैस सिलिंडर से आग लगने की जानकारी हुई है।