फरार चल रहे अभीयुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर। बीते अगस्त माह में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा छात्रावास के सामने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद छात्रावास के समक्ष फायरिंग व संत कबीर छात्रावास का कमरा संख्या 160 में आग लगा देने तथा कमरा नंबर 62 वा 77 में तोड़फोड़ करने पर स्थानीय थाने में केस दर्ज कराया गया था। इस घटना में अभियुक्त अजय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अवांछित चल रहे हैं अभीयुक्त अभिषेक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने में SHO कैंट शशिभूषण राय,SI अमित चौधरी चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय सुशील कुमार कांस्टेबल विनय आदि रहे।