गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके के मिठाबेल में शनिवार की सुबह रॉड से प्रहार कर 45 वर्षीय महिला की हत्या कर दी. हत्या का आरोप महिला के देवर पर है.फरार देवर को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगी है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.महिला का पति दिव्यांग है.महिला के ससुर कृष्ण मोहन दुबे ने तहरीर दी है.
जानकारी के अनुसार मिठाबेल निवासी 45 वर्षीय अनीता दुबे पत्नी संतोष कुमार दुबे अपने दो बच्चों संग रहती है. उनका देवर गिरीश चन्द्र दुबे अक्सर शराब पीकर बवाल करता है. शनिवार की सुबह करीब 4:45 बजे महिला अपने कमरे में सोई थी. तभी देवर आया और शराब के नशे में दरवाजा खुलवाने लगा. दरवाजा खुलते ही देवर ने लोहे के रॉड से अनीता के सिर और चेहरे पर प्रहार कर दिया और फरार हो गया. इधर परिजन महिला को अस्पताल ले गए जंहा उसकी मौत हो गयी.
महिला का बड़ा बेटा बागीश दिल्ली में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता है. वही छोटा बेटा अनुज जुबली इंटर कालेज में 11 का छात्र है. पति संतोष हाथ पैर से दिव्यांग हैं.