गोरखपुर। गुलरिहां थाना क्षेत्र के अशरफपुर निवासी प्रमोद उर्फ पिंटू की पत्नी वंदना का शव सोमवार की रात्रि लगभग आठ बजे पंखे से लटका पाया गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है । वहीं मृतका के पिता ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिलकर बेटी के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौके पर मौजूद एसएसपी से तत्काल मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है । मृतका के पिता जयकरन निषाद निवासी महेवा छोटापुरवा थाना रामगढ़ताल ने बताया की बेटी की शादी लगभग सात वर्ष पहले गुलरिहां थाना के अशरफपुर निवासी प्रमोद से हुआ था । बेटी का शराबी पति,सास व देवर उसे हमेशा मारते पीटते रहते थे । घर का खर्च चलाने के लिए वंदना गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने जाती थी । दीपावली के दिन भी नशे में धुत होकर पति के ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने पर वंदना ने डायल 112 पर फोन किया था । पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बिना किसी कार्यवाही के वापस चली आई । पिता का आरोप है कि यदि पुलिस उसी समय कार्यवाही की होती तो उसकी बेटी की जान बच जाती । ससुराल वालों द्वारा बताई गई आत्महत्या की कहानी मायके वालों को पच नहीं हो रही है । बताया जा रहा है कि फटे कपड़े व शव पर लगे चोट के निशान, टूटी हुई चूड़ियां कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही थी ।
प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । पिता की तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।