खोराबार। छेत्र के जंगल सिकरी स्थित एफ,सी,आई गोदाम के पास मंगलवार को 7:30 बजे सुबह बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के रामनाथ की महिला किरन देवी 37वर्ष पत्नी चन्द्रभान भारती मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से अपने देवर के साथ गोरखपुर किसी काम से आ रही थी ज्यो ही वह जंगल सिकरी के एफ.सी.आई. गोदाम के सामने पहुंची कि सड़क पर गढ्ढा होने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी और पीछे बैठी महिला सिर के बल गिर गई जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आ गई। आसपास के लोग महिला को पी.एच.सी. खोराबार लायें जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टर ने खोराबार पुलिस को सूचना दिया परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले महिला का देवर शव को देवरिया के गांव रामनाथ लेकर चला गया।