गोरखपुर: जिले में दीपावली के दिन 3 अलग अलग सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई औऱ 3 घायल हो गए. सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के अनुसार खोराबार के जंगलसिकरी में बाइक से गिरकर देवरिया के रामनाथनगर निवासी 37 वर्षीय किरन देवी पत्नी चंद्रभान की मौत हो गई. वह अपने देवर के साथ बाइक से गोरखपुर आ रही थीं.इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई और महिला के सिर में चोट लगने से मौत हो गई.जबकि उनके देवर घायल हो गया.
इसी प्रकार गोला इलाके के गोबिनापुर व डांडी बाजार के बीच एक बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से टकरा गई. हादसे में 40 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र अनिरुद्ध की मौत हो गई और उनके साथ जा रहा देवा घायल हो गया.
वही महराजगंज व गोरखपुर के बॉर्डर श्यामदेउरवा इलाके के बरगदवा मंदिर के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. जिसमे 4 लोगो की मौत हो गई जबकि 1 घायल हो गए.
हादसे में महराजगंज जिले के नटवा जंगल निवासी 15 वर्षीय
अजीत पुत्र राजकुमार, 17 वर्षीय सन्नी यादव पुत्र उमाशंकर औऱ गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना के समदरखुर्द निवासी 25 वर्षीय आनद पुत्र विजय बहादुर, 25 वर्षीय विजय गौड़ पुत्र सदानन्द की मौत हो गई.जबकि महराजगंज के नटवा जंगल निवासी सुंदरम घायल हो गए. महराजगंज के तीनों युवक एक बाइक से गोरखपुर के भटहट स्थित किराए वाले घर पर आ रहे थे. वही गोरखपुर के पिपराइच के युवक एक ही बाइक से पनियरा से घर जा रहे थे.