गोरखपुर। पीपीगंज कस्बे में एक मकान के सामने सडक़ पर खड़ी स्कूटी चुराकर भाग रहे एक शातिर चोर को पब्लिक ने दौड़ा कर पकड़ लिया और पिटाई के बाद पीपीगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया। हलाकि उसके दो अन्य साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे जिन्हें पुलिस पकडऩे के प्रयास में जुट गई है।
पीपीगंज नगर के वार्ड नम्बर दस निवासी मिंटू वर्मा पुत्र श्रीचंद वर्मा अपनी स्कूटी दरवाजे के सामने खड़ी किये थे। एक पल्सर से आये तीन शातिर चोरों ने सकुटी का लॉक तोडक़र एक सदस्य स्कूटी लेकर भागने लगा।इसी दौरान मिंटू वर्मा की नजर स्कूटी लेकर भाग रहै चोर पर पड़ते ही उन्होंने शोर मचाते हुए स्कूटी सवार चोर को दौड़ा लिया।आसपास मौजूद लोगों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया गया जबकि उसके गैंग के दो अन्य सदस्य भागने में सफल रहे।लोगों ने पकड़े गए शातिर चोर को सुपुर्द कर दिया है।पकड़ा गया शातिर चोर पुलिस को अपना नाम पता भी ठीक से बताने के बजाय गुमराह करने में लगा रहा।पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे गैंग की तलाश में जुट गई।