कुशीनगर। जिले के तुर्कपट्टी के बरवा राजापाकड़ के जमुआन टोला में दिवाली के दिये से लगी आग की चपेट में आकर एक बड़ा सिलेंडर फट गया, साथ ही छोटा सिलेंडर भी पिघल गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच सिलेंडर फटने की सूचना पाकर पहंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता तीन परिवार की रिहायशी झोपडिय़ां, गृहस्थी का सारा सामान, नकदी, गहने जल गए व झुलसने से एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई।
दिवाली की रात करीब आठ बजे दीपक से आग लग गई। मुख्य आबादी से सौ मीटर दूर बसे तीन परिवार के लोगों के शोर पर जब तक ग्रामीण जुटते आग ने वहां मौजूद सभी झोपडिय़ों को अपने चपेट में ले लिया। भीतर दो सिलेंडरों के होने की बात पर लोगों ने घटनास्थल से दूरी बना ली। कुछ देर बाद छोटा सिलेंडर लीक हुआ तो आग की लपटें और ऊंची हो गई। करीब 15 मिनट बाद बड़ा सिलेंडर भी फट गया, हालांकि उसमें गैस कम होने के चलते सिलेंडर के टुकड़े नहीं हुए। इसके बाद ग्रामीण आग को बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर फायर बिग्रेड व पुलिस भी पहुंच गई। लोगों ने वहां मौजूद लाक स्कार्पियो गाड़ी का शीशा तोड़ ढकेल कर आग की परिधि से दूर किया। फायर ब्रिगेड का पानी समाप्त होने के बाद पंपिग सेट चलाया गया।