गोरखपुर। दीपावली के 2 दिन बाद भी प्रदेश और देश में प्रदूषण के हालात खराब है। देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में यूपी के 6 शहर शामिल है। जिसमें खराब एयर पॉल्यूशन के मामले में गोरखपुर का तीसरे नंबर पर है। जिसका अधिकतम 194 बताई जा रही है। वहीं, फिरोजाबाद, लखनऊ, इटावा, फैजाबाद और बहराइच शहर शामिल है। इसके अलावा 34 शहर ऐसे है जहां पर हवा खराब है। इसमें गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना हुआ है।
देश में प्रदूषित शहरों में 6 यूपी के शहर
बुधवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिकॉर्ड पर अगर गौर करें तो देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में यूपी के 6 शहर शामिल है। इसमें तीसरे नंबर पर गोरखपुर 194, फिरोजाबाद 196, लखनऊ 195, इटावा 193, फैजाबाद 193, बहराइच 193 का रिकॉर्ड किया गया है।