संतकबीरनगर। जिले के खलीलाबाद में शॉर्ट सर्किट से एक मिनी मार्ट में आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखा हुआ लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगते ही दुकान से बाहर धुआं निकलने लगा। जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल दुकान का ताला तोडक़र आग को बुझाने का प्रयास किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामला खलीलाबाद शहर के बैंक चौराहा का है। जहां पर सचिवेश श्रीवास्तव एवं शोभित श्रीवास्तव की सुविधा मिनी मार्ट में मंगलवार की रात को आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। बताया जा रहा है कि रात में किसी समय दुकान के अंदर शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग की लपटों को देख इलाके में हडक़ंप मच गया। लोगों ने आनन- फानन घटना की सूचना पुलिस और दुकान स्वामी को दी।