गोरखपुर:खोराबार इलाके के डांगीपार में बर्तन व्यापारी विक्की ठठेरा का शव बुधवार शाम 4ः30 बजे मलौनी बंधे पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने समझाकर शांत कराया और पांच बजे शव लेकर परिजन सड़क से हटे. उधर, भाजपा विधायक विपिन सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया.
पुलिस ने लहसड़ी के छोटकी खैरा निवासी शैलेंद्र निषाद, गोविंद व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.पुलिस को घटना से जुड़ा वीडियो भी मिल गया है, जिसमें आरोपी नजर आ रहे हैं.जानकारी के मुताबिक, विक्की की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी. पिता ने पुराने विवाद के आरोपी शैलेंद्र निषाद, गोविंद और उसके साथियों पर संदेह जाहिर करते हुए केस दर्ज कराया है. शव आने के बाद परिजन रास्ते में घर से पहले ही रुक गए और जाम लगा दिए थे. बाद में एसपी सिटी के समझाने पर परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। .पुलिस की सुरक्षा के बीच शव का दाह संस्कार किया गया है।
तीन भाइयों में छोटे थे विक्की
तीन भाइयों में विक्की सबसे छोटे थे.बड़े भाई विनोद वर्मा व आनंद वर्मा की शादी हो चुकी है, जबकि विक्की की शादी नहीं हुई थी. सभी भाई पिता के व्यापार में सहयोग करते थे।
यह हुआ था
खोराबार इलाके के डांगीपार में बुधवार की रात साढ़े नौ बजे बदमाशों ने लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन में शामिल बर्तन व्यापारी विक्की वर्मा को चाकू मार दिया था.इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में पिता राज किशोर वर्मा की तहरीर में केस दर्ज किया है.