गोरखपुर में किशोरी से गैंग रेप,मुख्य आरोपी समेत 3 हिरासत में

Listen to this article

गोरखपुर:गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक और उसके चार दोस्तों ने गैंग रेप कर दिया. दीपावली के दिन हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि 5 युवकों में एक युवक जो उसका पूर्व परिचित था वह उसे झाड़ियों में ले गया और पहले से वहां मौजूद उसके दोस्त ने किशोरी के साथ गैंग रेप किया. पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है वहीं तीन अन्य की तलाश चल रही है. किशोरी का भी मेडिकल कराया जा रहा है.
किशोरी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी गांव कि एक दुकान पर सामान खरिदने गई थी वहीं गांव का अन्य युवक किशोरी को पकड़कर कुछ दूर झाड़ी में ले गया. जहां उसके चार और दोस्त मौजूद थे वहीं पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. लड़की ने घर पहुंचने के बाद परिवारीजनों ने इसकी जानकारी दी.घरवालों ने112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक अन्य आरोपित को भी पकड़ लिया है जबकि तीन अन्य फरार हैं उनकी तलाश जारी है.इस संबंध में गीडा एसएचओ राकेश सिंह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल परिक्षण सहित आगे की कार्यवाही चल रही है.