नई दिल्ली। वल्र्ड कप 2022 के 27वें मैच में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सामना सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर श्रीलंका की टीम के साथ हो रहा है। इस मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने पिच के मिजाज और अपनी मजबूत गेंदबाजी को देखते हुए ये फैसला किया। खबर लिखे जाने तक श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 3 विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को महेश थीक्षाना ने बड़ा झटका दिया और फिन एलन को सिर्फ एक रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया जबकि टीम के दूसरे ओपनर बल्लेबाज डेवोन कानवे धनंजय डी सिल्वा का शिकार बने और वो भी 1 रन के स्कोर पर बोल्ड आउट हुए। कप्तान केन विलियमसन को रजिथा ने सिर्फ 8 रन के स्कोर पर कैच आउट करवा दिया।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
फिन एलन, डेवोन कानवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लाकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा।