कार और वैन के उड़े परखच्चे, चार की मौत

Listen to this article

राजस्थान। बूंदी जिले में ब्रेजा कार और मारुति वैन की भिड़ंत में एक परिवार के 3 सदस्यों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक 2 घंटे का नवजात भी शामिल है। जोरदार भिड़ंत के कारण मारुति वैन के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला और देवली अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में महिला का पति घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है। यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र में हुआ।
हिंडोली थाना के गोपाल लाल ने बताया कि चांदादंड गांव निवासी रेखा पत्नी हंसराज मीणा को प्रसव पीड़ा हुई थी। इस पर पति, उसकी सास नंदू देवी कार लेकर ड्राइवर पिंटू मीणा के साथ उमर गांव में किसी प्राइवेट नर्स के पास लाए थे। यहां रेखा ने लडक़े को जन्म दिया था। नॉर्मल डिलीवरी होने पर परिजन देर रात करीब 11 बजे महिला और नवजात शिशु को लेकर घर जा रहे थे। उमर गांव से बाहर निकलने के कुछ देर बाद ही सामने से आई ब्रेजा कार से वैन की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ब्रेजा कार में बैठे लोग मौके से फरार हो गए, जबकि वैन में बैठे सभी लोग बुरी तरह फंस गए।