यूपी पोस्टल कुश्ती टीम में संजय राय का हुआ चयन

Listen to this article

गोरखपुर। शनिवार को लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न हुए चयन ट्रायल में गोरखपुर के संजय राय का चयन आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश पोस्टल कुश्ती टीम में 63 किलोग्राम भार वर्ग ग्रीकों रोमन स्टाईल में हुआ है। इससे पहले भी निरंतर आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैंपियनशिप, आल इंडिया सिविल सर्विसेज, कुश्ती एवं ग्रेपलिंग कुश्ती में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर गोरखपुर को गौरवान्वित करने का काम किया है। इनके इस सफलता पर पिता राजबहादुर राय, भाई आशीष राय के साथ-साथ चन्दन राय, जनार्दन सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामनक्षत्र यादव, वीके राय, आरएस चन्द, एके सिंह, अभिनन्दन सिंह, अमित कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार, आशुतोष दुबे, विजय कुमार, नीरज गुप्ता, दिनेश शरण पांडेय, संतोष सिंह, अजय राय पार्षद, शिव सागर राय, प्रमोद राय आदि ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना किया।