गोरखपुर: गैंगरेप के आरोपी से झूठा गवाह मांगने वाले दरोगा संतोष यादव को शनिवार शाम एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सस्पेंड कर दिया.खोराबार थाने पर तैनात इस दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.
जानकारी के अनुसार खोराबार थाने में तैनात दरोगा संतोष यादव का एक ऑडियो सामने आया है जिसमे वह गैंगरेप के आरोपी से यह कह रहे है कि अगर वह पीड़िता को झूठा साबित करना चाहता है तो दो गवाह अपनी तरफ से लाकर दे. पीड़ित महिला ने यह ऑडियो शुक्रवार को एसएसपी को सुनाई जिसके बाद यह कार्यवाई हुई है.
आपको बता दे कि मूल रूप से कुशीनगर की एक महिला गोरखपुर में किराए का कमरा लेकर रहती है. उसके दो बच्चे है और पति है.उसकी शादी 2011 में मे देवरिया में हुई थी.
2020 से महिला गोरखपुर के शाहपुर में रह रही थी.
महिला के पड़ोस में विनिता गौड़ रहती थी.आरोप है कि महिला एक दिन बुढ़िया माता मंदिर गयी थी. वंहा पर पड़ोसी महिला का पति रामसुरज व अन्य लोग मिल गए.भाभी कहकर हाल चाल लिया और छोड़ने की बात कहकर गाड़ी ओर बिठा लिया.फिर जंगल मे लेजाकर गैंगरेप किया.जिसका मुकदमा थाने में दर्ज हुआ था.क्राइम ब्रांच ने भी जांच किया था.आरोपी जेल भी गया था.इस मामले के8 विवेचना थाने के दरोगा सन्तोष यादव कर रहै थे.