गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के नेवास गांव निवासी 56 वर्षीय उदयभान सिंह की सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कर से ठोकर लग गई।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।परिजन अस्पताल ले गए।जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार उदयभान सिंह वर्षो से बरवार चौराहे पर प्राइवेट प्रैक्टिस(झोला छाप) करते थे। दिन में 2बजे के करीब गीडा सेक्टर 5 के कालोनी गेट पर स्थित चाय की दुकान से चाय पीकर अपने दवाखाना पर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार कार ने ठोकर मार दिया। मृतक के एक पुत्र और दो पुत्रियां है।मौके पर लोगो ने चालक सहित कार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।