क्षेत्र के छठ घाटों का जायजा लेने के साथ ही व्रतियों से लिया आशीर्वाद
सहजनवां। क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला लोक आस्था का महापर्व छठ पर रविवार को सूर्यास्त के समय घाट पहुंचे। जहां भगवान भास्कर को नमन कर व्रतियों से आशीर्वाद लिया।
इसके पूर्व विधायक शुक्ला ने क्षेत्र के भीटी खोरिया, पिपरौली ,जीरोह प्वाइंट, मोक्ष धाम, भगौरा एवं घाघसरा में बने नदी, नालों, व तालाबों के किनारे छठ घाटों की साफ-सफाई,रंग-रोगन, यातायात सुविधा, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। ताकि छठ व्रतियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और लोग पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना कर सके।
सहजनवां विधायक के साथ
मंडल अध्यक्ष नरेंद्र शुक्ला, ब्लाक प्रमुख दिलीप यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, राम प्रताप सिंह, रामप्रकाश यादव, राजू पांडेय एवं परशुराम शुक्ला समेत दर्जनों लोग रहे।