पुलिसकर्मियों संग हाथापाई करने व वर्दी फाड़ने के दो आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर: चौरीचौरा पुलिस ने वर्दी फाड़ने व सिपाहियो संग हाथापाई करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनो को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया.
दोनो की पहचान अनिल मौर्या पुत्र दूधनाथ मौर्या व अजीत मौर्या पुत्र वृजराज मौर्या निवासी डुमरीखास के रूप में हुई.
आपको बता दे कि शुक्रवार की रात सिपाहियो की ड्यूटी मूर्ति बिसर्जन में लगी थी. इस दौरान कुछ लोग तेज गति से बाइक चला रहे थे. सिपाहियो ने उन्हें गाड़ी धीमा चलाने को कहा. जिससे नाराज युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी और वर्दी भी फाड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने अनिल और 6 अज्ञात पर केस दर्ज किया था. रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी अनिल मौर्या व अज्ञात में से चिन्हित कर अजीत को भी गिरफ्तार कर लिया.