22 महिला बंदियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ देकर किया छठ पूजा

Listen to this article

गोरखपुर: मंडलीय जेल में सोमवार की सुबह महिला बंदियों ने छठ पूजा की. कुल 22 महिलाओं ने उगते सूर्य को सोमवार की सुबह अर्घ्य दिया. जेल प्रशासन ने परिसर में ही कृत्रिम पोखरे का निर्माण कराया था.

महिला बंदियों के छठ पूजा संपन्न कराने के लिए जेल प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. 22 महिला बंदियों के लिए पूजा सामग्री भी मुहैया कराई गई थी. इन महिला बंदियों ने अपने संतानों की लंबी उम्र की प्रार्थना छठी मैया से की पूरे विधि विधान के साथ की.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक ओमप्रकाश कटिहार ने महिला बंदियों के छठ पूजा के मद्देनजर जेल के अंदर ही कृतिम जलाशय का निर्माण करा कर इन्हें पूजा के लिए आवश्यक पूजन सामग्री भी मुहैया कराई थी.
इस दौरान डिप्टी जेलर बृजेश पांडेय समेत अन्य कारागार कर्मी मौजूद रहे.