थिरुवनंतपुरम। केरल में 23 साल के रेडियोलॉजी के छात्र की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। शेरेन राज की हत्या करने वाली गर्लफ्रेंड ग्रीष्मा के दो रिश्तेदारों को केरल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि महिला पिछले एक साल से शोरेन के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई। इसके बावजूद दोनों का अफेयर चलता रहा। जब शादी की तारीख नजदीक आने लगी तब महिला ने शोरेन से रिश्ता खत्म करने का सोचा और ब्रेकअप करने के लिए बात भी की लेकिन शोरेन नहीं माना। ग्रीष्मा को अपने बॉयफ्रेंड से छुटकारा पाना था जिसको देखते हुए उसने शोरेन को अपने घर पर बुलाया और जूस में कीटनाशक दवा मिलाकर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। क्राइम ब्रांच विंग के वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि मामले में सबूत नष्ट करने के अपराध में महिला की मां और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा कि,हम फिलहाल उन्हें सबूत जुटाने के लिए ले जा रहे है। बता दें कि ग्रीष्मा ने 14 अक्टूबर को अपने आवास पर पीडि़त शोरेन राज को जहर देने की बात कबूली थी। ग्रीष्मा को सोमवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया था।