संगम चौरसिया का आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैम्पियनशिप में चयन
खजनी। पूर्वांचल की माटी में जन्मे पहलवान संगम चौरसिया का आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैम्पियनशिप में चयन होने पर गोरखपुर जिले के खजनी रूद्रपुर स्थित स्व. ब्रह्मदेव मिश्र व्यामशाला संचालक गिरिवर मिश्र ने मंगलवार को अखाड़े पर साफा बांध एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। मिश्र ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, जो मेहनत करेगा वही सफलताओं पर कब्जा करेगा। जिसका उदाहरण आज आप लोगों के सामने संगम पहलवान हैं।
उल्लेखनीय है कि खजनी तहसील क्षेत्र के पल्हईपार निवासी संगम चौरसिया स्व. ब्रह्मदेव मिश्र व्यायामशाला में पहलवानी का हुनर सीखते हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न हुये चयन ट्रायल में सगम का चयन आल इंडिया पोस्टल रेसलिंग चैम्पियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश पोस्टल कुश्ती टीम में 74 किलोग्राम भार वर्ग फ्री स्टाईल में चयन हुआ है। संगम के चयनित होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। स्वागत सम्मान समारोह में डा. उदय प्रकाश मिश्र, शुभम पहलवान, हर्ष, आकाश पहलवान, राजकमल पहलवान, सुदामा, संजय, अभिजित मिश्र, अदित्य मिश्र, अखिलेश, सत्यवीर, विवेक, लवकुश, श्रेयान्श, इन्द्रेश, अंकुश, राघवेंद्र सिंह एवं अखिलेश सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद उपस्थित रहे।