गोरखपुर: हर घर कैमरा लगाने के अभियान के क्रम में एडीजी अखिल कुमार की पहल पर एक कंपनी मुफ्त में इंटरनेट सेवा देने के लिए भी आगे आ गई है. घर पर कैमरा लगाकर त्रिनेत्र मित्र बनने वाले लोगों को एक महीने का मुफ्त इंटरनेट दिया जाएगा. वहीं छह लकी विजेताओं को एक साल और एक लकी विजेता को दो साल तक इस तरह की सुविधा मिलेगी.
त्रिनेत्र अभियान के तहत एडीजी की पहल पर चलाए जा रहे अभियान में 91 लोग शहर में सामने आए और 176 जगहों पर कैमरा लगाया जा चुका है. इसका फायदा अपराधियों को पकड़ने में भी हुआ है. साथ ही देहात में भी अभियान का असर दिख रहा है.कई गांव में प्रधानों की मदद से कैमरे लगा दिए गए है. हरेक घर कैमरा के तहत भी लोग आए हैं. एडीजी के मुताबिक, स्मार्ट सिटी डिजिटेक प्राइवेट लिमिटेड ने इंटरनेट सेवा देने को कहा है. वही शुक्रवार से एक सप्ताह तक बीट सिपाही व बीट दरोगा घर घर जाकर लोगो को कैमरा लगवाने को प्रोत्साहित करेंगे. वही कैमरा लगवाने को सांसद व विधायक भी आगे आ कर लाखों रुपये दिए है.
इस सम्बंध में एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि
जनसहयोग से सीसी टीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं . लोग खुद भी आगे आ रहे है. बीट पुलिस अधिकारी भी लोगों को कैमरे के फायदे बताकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. इससे हर घर कैमरा में भी लोग आगे आए है, अब उन्हें अपने घर कैमरा लगाने पर फ्री इंटरनेट सेवा भी मिल जाएगी.