- शनिवार को झारखंडी मंदिर की पुरानी दीवार गिरने से मजदूर की मौत हुई थी
गोरखपुर: कैन्ट इलाके के कूड़ाघाट स्थित शिव मंदिर यानी महादेव झारखंडी मंदिर के बाहर मजदूर के परिजनों ने धरना दिया. धरने पर बैठी मृत मजदूर की पत्नी विम्प8 औऱ बेटे अमर ने मंदिर समिति से आर्थिक मदद की मांग की. धरना मंगलवार सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक चला. इस दौरान मंदिर के दोनो गेट बंद रहे और मंदिर में पूजा नही हुई.धरने की सूचना पर कैन्ट पुलिस भी पहुच गई. अंत मे मंदिर समिति के शिवपूजन तिवारी, जुगुल तिवारी,अयोध्या मिश्र, सत्यनाराण सिंह, दिनेश गिरी व इंद्रेश गिरी आए और भाजपा नेता रणजय सिंह जुगनू के सामने 52 हजार की आर्थिक मदद की गई.
जानकारी के अनुसार मंदिर की एक दीवार शनिवार सुबह से ही तोड़ा जा रहा था. से दीवार के पीछे गड्ढा खोदा जा रहा था.तबतक दीवार भरभराकर गिर गया. इस दौरान दोपहर 12 बजे वंहा काम कर रहे 50 वर्षीय मजदूर छोटेलाल पासवान कि मौके पर ही मौत हो गई थी..जबकि दूसरा मजदूर 35 वर्षीय छोटेलाल पुत्र रामनगीना निवासी सुकरौली कुशीनगर घायल हो गया था. रविवार को मृत मजदूर छोटेलाल का दाह संस्कार हिया था.सोमवार की सुबह मृत छोटेलाल की पत्नी, बेटा व अन्य लोग करीब 100 लोगो के साथ मंदिर पहुचे और धरने पर बैठ गए. लोगो का कहना था कि अभी तक न शाशन से न ही मंदिर समिति की तरफ से किसी प्रकार की मदद नही की गई.जबकि वह बहुत गरीब परिवार के है. न तो घर है, न खेत है. दाह संस्कार भी चंदा लगाकर लोगो ने किया. जिसके बाद दोपहर 12:30 मंदिर समिति ने 52 हजार का चेक दिया. तब जाकर धरना समाप्त हुआ.
मृतक छोटेलाल चौरीचौरा के महिया गांव का रहने वाला था.वह कूड़ाघाट के शिवपुर स्थित बगिया में अपने ससुराल में ससुर सुदामा के घर रहता था.