कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए तीन किशोर सरयू व रोहिन नदी में डूबे, तीन अलग अलग स्थानों पर हुआ हादसा

Listen to this article

गोरखपुर: जिले के तीन अलग अलग जगहों पर कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने गए 3 किशोर डूब गए. सूचना पर स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से नदी में उनकी तलाश कर रही है.

जानकारी के अनुसार बेलघाट के सेमरी घाट पर मंगलवार की सुबह लोला नगर निवासी रामलक्षन मौर्य अपने परिवार सरयू नदी में संग स्नान करने गए थे. इस दौरान नदी में स्नान कर रहा उनका 16 वर्षीय बेटा सत्यम उर्फ जगराम गहरे पानी मे चला गे.देखते ही देखते वह नदी में लापता हो गया. सत्यम 9वी का छात्र था.
इसी प्रकार गोला के रामा मऊ घाट पर दोस्तो संग सरयू नदी में स्नान करने गया बाहपुर गांव निवासी 12 वर्षीय रोशन चौधरी पुत्र रुदल पानी मे डूब गया. रोशन 7वी का छात्र था और उसकी दो बहन हैं. तो वंही कैम्पियरगंज के भोराबारी गांव के रोहिन नदी में स्नान करने गया 14 वर्षीय किशोर डूब गया. अभी पुलिस गोताखोरों की मदद से इसकी तलाश कर रही है.