खजनी। विपणन शाखा खजनी ( भरोहिया ) बुधवार को गोदाम पर धान विक्रय करने पहुंचे किसान को उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ पाठक ने माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई भी खिलाई। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि जो भी किसान हाट शाखा पर धान विक्रय के लिये आते हैं उनका स्वागत है। 15 किसान एक किलो धान नमूना लेकर पहुंचे थे। किसान धूप सिंह व आशा सिंह लगभग 50 , 50 कुंटल धान लेकर पहुंचे थे। हाट शाखा प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि धान विक्रय के लिये जो भी किसान आयेगा वापस नहीं जायेगा। एक सीरियल से सबका धान खरीदा जायेगा।