गोरखपुर: जिले की साइबर सेल व क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए 4 लोगो के 1 लाख 54 हजार 698 रुपये उनके खातों में गुरुवार को वापस करा दिया.
साइबर सेल के अनुसार ऑर्डर डिलीवरी ना होने पर गूगल से कस्टमर केयर का नंबर खोजने पर फर्जी कस्टमर केयर द्वारा लिंक भेज कर एक व्यक्ति के खाते से ₹69998 की निकासी हुई थी. जिसकी शिकायत रवि कुमार अग्रवाल निवासी थाना पिपराइच ने किया था. पुलिस ने उनके खाते में 60000 वापस कराया.
इसी प्रकार रिश्तेदार बनकर लिंक भेज कर राजघाट निवासी पुरूषोतम दुबे के खाते से 44997 रुपये निकाले गए थे. पुलिस ने उनके खाते में पूरी रकम वापस करा दिया.
वही फोन करके धोखे से एनीडेस्क एप डाउनलोड करा कर खजनी के केशभान के खाते से निकाल लिया था.पुलिस ने उनके खाते से कटे 29701 रुपये भी वापस कराए.
इसी प्रकार धोखे से एटीएम कार्ड नंबर, OTP प्राप्त कर खाते से 20000 निकाले गए थे. पुलिस ने पीड़ित रिटायर्ड दरोगा मदन सिंह निवासी सरस्वतीपुर थाना शाहपुर के खाते में वापस करा दिया.