शादी का झांसा देकर किराएदार से रेप करने व लात से मारकर गर्भपात कराने का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर: शादी का झांसा देकर किराएदार से रेप करने व लात से मारकर गर्भपात कराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सूरज कुमार निषाद निवासी सिंघड़िया को कैन्ट पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से पकड़कर कोर्ट में पेश किया.जंहा से उसे जेल भेज दिया गया.
कैन्ट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय व इंजीनियरिंग कालेज चौकी इंचार्ज अंजनी यादव ने बताया कि 9 नवम्बर 2022 को एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि उसके मकान मालिके के बेटे ने शादी का झांसा देकर कई महीनों रेप किया. जब उसे गर्भ ठहर गया तो पेट मे लात से मारकर गर्भपात करा दिया.
साथ ही अपनी शादी कही और तय कर लिया और पिछले महीने सगाई कर ली. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया.