शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार

Listen to this article

गोरखपुर: पिपराइच के जंगल धूषण में किराए के कमरे में रहने वाली महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही कि थी. शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने ही बीते 3 नवम्बर 2022 की रात गला दबा कर मारा था और शव को कमरे में छोड़कर भाग गया था. गुरुवार को पिपराइच पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी बिहार के पक्षिम चंपारण के डुमरी थाने के काला कुम्हिया निवासी संतोष चौधरी पुत्र राम सुभग को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशकर जेल भिजवा दिया. वह हत्या के बाद नेपाल भागने के फिराक में था.
ट्रेनी आईपीएस व सीओ चौरीचौरा मानुषी पारीक ने बताया कि बीते 7 नवम्बर 2022 को जंगल धुसड़ स्थित डिग्री कालेज के पास एक कटरे में महिला की कमरे में लाश मिली थी. उसका गला दबाया गया थी जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हुआ था. जांच में महिला की पहचान गुलहरिया थाना क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबार दो मुसलमान टोला निवासी सिकंदर खां की पुत्री शफीना उर्फ सोनी के रूप में हुई थी.
पुलिस के अनुसार शफीना शादीशुदा थी. लेकिन कुछ समय पूर्व पति से झगड़ा कर वह मायके चली आई. लेकिन मायके में भी उसका परिजनों से विवाद हो गया.जिसके बाद वह अपने किसी परिचित के माध्यम से जंगल धूषण गांव के ककरहिया निवासी घनश्याम निषाद के कटरे के समीप ही एक किराये के कमरे में रहने लगी. इस दौरान उसके यंहा बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के थाना डुमरी के काला कुम्हियां गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रामसुभाग के पुत्र संतोष चौधरी का आना जाना होता था. जिससे शफिना व संतोष की मित्रता हो गकयी.संतोष अक्सर उसके साथ रहता था. इधर कुछ दिन से शफिना संतोष पर शादी का दबाव बना रही थी. लेकिन संतोष केवल लिव इन रिलेशन में ही रहना चाहता था, शादी नही चाहता था. जिसके बाद 3 नवम्बर की रात संतोष ने दुपट्टे से गला दबाकर शफिना की हत्या कर दी और लाश बिस्तर पर ही कमरे में छोड़कर भाग गया. दुर्गंध उठने पर आसपास के लोगो ने 7 नवम्बर को पुलिस को सुचना दी थी. जांच में जुटी पुलिस ने जब महिला का सीडीआर निकलवाया तो उसमें संतोष का नम्बर मिला. जिसके बाद संतोष का नम्बर भी सर्बिलान्स पर लगाया गया. पिपराइच थानेदार सूरज सिंह ने आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर लिया औऱ संतोष ने पूरी कहानी बता दी.
पुलिस के अनुसार आरोपी ट्रैक्टर चालक है