भाजपा सांसद को धमकी देने वाला गिरफ्तार

Listen to this article

प्रयागराज। भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल को फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को कर्नलगंज पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शंकरगढ़ के रहने वाले सुग्रीव कुमार वर्मा उर्फ लल्ली को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। पूछताछ में उसने कहा कि ऐसे ही फोन कर दिया गया था। उस वक्त नशे में धुत था। धमकी के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। केशरी पटेल के मोबाइल पर एक नवंबर की रात 9 बजकर 55 मिनट पर एक अंजान नंबर से किसी ने कॉल किया। उस वक्त फोन रिसीव नहीं हो सका। तीन मिनट बाद फिर उसी नंबर से कॉल आई। उससे नाम पूछने पर अपशब्द बोलने लगा। गोली देते हुए रंगदारी मांगी। कहा कि रुपये नहीं मिले तो पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इससे बाद फिर से कॉल करके धमकाया। पुलिस को यह भी बताया कि एक महीने पहले डाक से खत भेजा गया था। उस खत के माध्यम से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। धमकी दी गई थी लेकिन इस मामले को परिजनों ने गंभीरता से नहीं लिया। खत के बाद फोन करके धमकी देने के बाद मामला गंभीर हो गया। कर्नलगंज थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो गया है। कर्नलगंज पुलिस सर्विलांस की मदद से जांच की तो पता चला कि आरोपी की लोकेशन मुम्बई में है। इंस्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।