औरंगाबाद, एजेंसी। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यात्रा में हिस्सा ले रहे तमिलनाडु के एक 62 वर्षीय व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। एक अधिकारी के अनुसार नांदेड़ में राहुल गांधी की जनसभा में शामिल होने के बाद रात्रि शिविर के लिए अर्धपुर तहसील के पिंपलगांव महादेव गांव वापस जाते हुए यह हादसा हुआ।
राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया
राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी का एक सच्चा सिपाही और भारत जोड़ो यात्रा का एक प्रिय साथी हमने खो दिया है। राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, मुझे साथी पी गणेशन के निधन से गहरा दुख हुआ है। वह कांग्रेस के एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पिछले 3 दशकों में पार्टी की हर यात्रा और अभियान में भाग लिया था। राहुल ने कहा कि मैं उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।