लखनऊ। सूबे में डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया तथा वायरल फीवर के बढ़ते प्रकोप को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब मोर्चा संभाल लिया है। डेंगू के साथ ही साथ चिकनगुनिया तथा वायरल फीवर के बढ़ते मामले को देखकर बेहद गंभीर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी भी थे।
सीएम योगी ने की डेंगू व अन्य संचारी रोगों की प्रदेशव्यापी समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने इसकी रोकथाम के लिए टीम-9 को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सम्पन्न इस बैठक में सीएम योगी ने शीघ्र ही सभी जिलों में डेंगू तथा अन्य बुखार के इलाज के लिए डेडिकेटेड अस्पताल खोलने का निर्देश दिया। सीएम योगी शनिवार को डेंगू व कोविड को लेकर बड़ी बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि डेंगू से बचाव के लिए हर जिले में डेडिकेटेड हॉस्पिटल बनाएं। डेंगू की रोकथाम के लिए बेहतर सर्विलांस जरूरी है, इसको लेकर घर-घर स्क्रीनिंग कराएं।